वार्षिक प्रशासनिक प्रतिवेदन वर्ष 2012-13

प्रस्तावना

राजस्थान विक्रय कर अधिकरण की स्थापना दिनांक ०१.०५.१९८५ विक्रय कर से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों (द्वितीय अपील) का षीध्र निपटारा करने व निर्णयों में एकरूपता रखने के उद्देश्य से की गई थी ताकि गतिषील विक्रय कर अधिनियम व नियमों की सुसंगत व्याखया की जा सके। अधिकरण के गठन से पूर्व विक्रय कर से संबंधित प्रकरणों में द्वितीय अपील के प्रावधान नहीं थे और उपायुक्त (अपील्स) वाणिज्यिक कर विभाग के प्रथम अपील आदेष के विरूद्ध केवल मात्र निगरानी ही राजस्व मण्डल में प्रस्तुत हो सकती थी। दिनांक ०१.१०.१९९५ से राजस्थान विक्रय कर अधिकरण का नाम परिवर्तन कर 'राजस्थान कर बोर्ड' कर दिया गया।

राजस्थान वित्त विधेयक, २००५ के द्वारा राजस्थान स्टाम्प अधिनियम, १९९८ की धारा-२ में संशोधन कर राजस्व मण्डल, राजस्थान, अजमेर के स्थान पर राजस्थान कर बोर्ड, अजमेर को 'चीफ कन्ट्रोलिंग रेवेन्यू ऑथोरिटी' घोषित किया गया है, जिसके अन्तर्गत राजस्थान कर बोर्ड को स्टाम्प सम्बन्धित निगरानी सुनने, माननीय उच्च न्यायालय को रेफेरेन्स भिजवाने, पेनल्टी और स्टाम्प ड्‌यूटी के रिफण्ड आदि की शक्तियां प्रदान की गयी है। उक्त वित्त अधिनियम, २००५ के संशोधन दिनांक २४.०३.२००५ से प्रभावी हुआ है। जिसके अन्तर्गत राजस्व मण्डल, अजमेर में लम्बित स्टाम्प सम्बन्धित विवादित प्रकरण राजस्थान कर बोर्ड, अजमेर को स्थानान्तरित किये गये है जिनकी सुनवायी एवं निस्तारण कर बोर्ड द्वारा नियमित रूप से की जा रही हैं। राजस्थान वित्त अधिनियम, २००६ में कर बोर्ड को भूमि कर से संबंधित निगरानी सुनने की अधिकारिता दिनांक २५.०९.२००६ की अधिसूचना द्वारा प्रदान की गयी है।

राजस्थान आबकारी (संशोधन) अधिनियम, २००७ के द्वारा राजस्थान आबकारी अधिनियम, १९५० की धारा ९ क में हुए संशोधन के पूर्व आबकारी मामलों में आयुक्त आबकारी के निर्णयों के विरूद्ध राजस्व मण्डल, अजमेर को अपील सुनने की अधिकारिता थी। उक्त संशोधन दिनांक ०६.०६.२००७ से प्रभावी हुआ है एवं तदनुसार आबकारी आयुक्त के आदेशों के विरूद्ध अपील/रिवीजन की सुनवायी की अधिकारिता राजस्थान कर बोर्ड को प्राप्त हो गयी है। उक्त संशोधन के पश्चात राजस्व मण्डल, अजमेर में लम्बित आबकारी से संबंधित अपीलें/निगरानियां राजस्थान कर बोर्ड, अजमेर को स्थानान्तरित की गयी हैं जिनकी सुनवायी कर, निस्तारण कर बोर्ड, अजमेर की खण्डपीठ द्वारा किया जा रहा है।

गठन

वर्र्तमान में कर बोर्ड में एक अध्यक्ष एवं पांच सदस्य पदस्थापित हैं। बोर्ड के सदस्यों को वेतन एवं भत्ते राजस्थान मूल्य परिवर्धित कर नियमों, २००६ के नियम ९(७)(क) के अनुसार, भारतीय प्रषासनिक सेवा के सुपर टाईम स्केल स्तर के अधिकारी के समान देय है। इस सम्बन्ध में चयन आदि की प्रक्रिया नियम ९ के प्रावधानानुसार है।

कार्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु रजिस्ट्रार का पद सृजित है। इस पद पर दिनांक २८.०१.१९९४ से राजस्थान वाणिज्यिक कर सेवा के चयनित वेतन श्रृंखला/सुपर टाइम स्केल के अधिकारी कार्यरत हैं।

कर बोर्ड का वर्तमान गठन निम्न प्रकार से है

क्र.सं नाम पद अवधि
१. श्री प्रेमसिंह मेहरा अध्यक्ष २१.०५.२०१२ से निरन्तर .......
२. श्री पी.के.शास्त्री सदस्य ०३.०८.२०१२ से निरन्तर .......
३. श्री एच.एल.पाण्डे सदस्य ३१.०७.२००९ से निरन्तर ........
४. श्री पी.आर.रतनू सदस्य २५.०७.२०११ से निरन्तर .......
श्री जे.आर.लोहिया सदस्य २५.०७.२०११ से निरन्तर ........
६. श्री सुनील शर्मा सदस्य २५.०७.२०११ से निरन्तर ........
७. श्री एम.एल.विजय रजिस्ट्रार ०८.०९.२०११ से निरन्तर ........

श्री एच.एल.पाण्डे, श्री पी.आर.रतनू, सदस्य एवं श्री एम.एल.विजय, रजिस्ट्रार दिनांक ३१.०१.२०१३ को सेवानिवृत हो रहे है। श्री ओ.पी.सहारण, आर.ए.एस. दिनांक ३०.११.२०१२ को सेवानिवृत हो गये।

राजस्थान कर बोर्ड में प्रशासनिक एवं न्यायिक पद

क्र.सं. पद स्वीकृत कार्यरत रिक्त
अध्यक्ष -
सदस्य
रजिस्ट्रार -
सहायक लेखाधिकारी -
निजी सचिव -
वरिष्ठ निजी सहायक -
निजी सहायक -
स्टेनोग्राफर
कनिष्ठ लेखाकार -
१० पुस्तकालयाध्यक्ष -
११ कार्यालय अधीक्षक -
१२ कार्यालय सहायक -
१३ वरिष्ठ लिपिक
१४ कनिष्ठ लिपिक १२ १०
१५ वाहन चालक -
१६ जमादार -
१७ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी १४ १३
१८ प्रोसेस सरवर
योग ६३ ५४

बजट स्थिति : वर्ष २०१२-२०१३ तक के बजट आवंटन एवं व्यय की स्थिति निम्न प्रकार से है :

क्र.सं. मद बजट आवंटन (ठण्म्ण्) दिसम्बर, २०१२ तक (रू.) व्यय
संवेतन २८९.५६ १९०.२६
यात्रा भत्ता ३.५० ३.४१
चिकित्सा व्यय ३.०० २.३९
वाहन संधारण ४.५० ४.०२
कार्यालय व्यय १७.१० १५.५४
पुस्तकालय १.०० ०.८३
वाहन किराया ६.१२ ३.५३
संविदा व्यय ७.६८ २.६९
वाहन क्रय ०.०१ -
१० वर्दी ०.११ ०.११

पुस्तकालय

कर बोर्ड में एक पुस्तकालय है, जिससे माननीय बैंचों एवं अभिभाषकों के उपयोग हेतु विधि सम्बन्धी व अन्य पुस्तकें उपलब्ध करायी जाती हैं। वर्तमान में पुस्तकालय में ७०९९ पुस्तकें उपलब्ध हैं।

वर्षवार प्रकरणों की स्थिति

वर्ष २०१०, २०११ एवं २०१२ तीन वर्षों में दायर एवं निस्तारित (विक्रय कर/स्टाम्प/भूमिकर एवं आबकारी) प्रकरणों की स्थिति निम्न प्रकार है :

क्र.सं. वाद २०१० (दिनांक ३१.१२.१०) २०११ (दिनांक ३१.१२.११) २०१२ (दिनांक ३१.१२.१२)
१. बकाया प्रकरण ६५१९ ६८४५ ७४८४
२. दायर प्रकरण २६७० २९८९ २९३१
३. निस्तारित प्रकरण २३४४ २३५० ३२२७
४. शेष प्रकरण ६८४५ ७४८४ ७१८८

कर बोर्ड में विचाराधीन प्रकरणों की सुनवायी एकलपीठ एवं खण्डपीठ द्वारा किये जाने का प्रावधान है। विक्रय कर/स्टाम्प एक्ट के जिन प्रकरणों में विवादास्पद कर राशि पांच लाख रुपए तक है उनकी सुनवायी एकलपीठ एवं जिन प्रकरणों में यह राशि पांच लाख से अधिक है, या कर दर संबंधी विवाद हैं, उन प्रकरणों की तथा आबकारी से संबंधित समस्त वादों की सुनवायी खण्डपीठ द्वारा एवं भूमि कर से संबंधित समस्त प्रकरणों की सुनवायी एकलपीठ द्वारा किये जाने का प्रावधान है। राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक १० जनवरी, २०१३ द्वारा राजस्थान मूल्य परिवर्धित कर नियम, २००६ के नियम ३१ के उपनियम २ के खण्ड ;पपपद्ध में किये गये संषोधन के अनुसार एकलपीठ द्वारा अपील प्रकरणों की सुनवाई की सीमा ५.०० लाख से बढ़ाकर १०.०० लाख प्रतिस्थापित की गयी हैं, तद्‌नुसार भविष्य में, प्रकरणों की सुनवायी की जायेगी। कतिपय परिस्थितियों में एस.बी./डी.बी. द्वारा कोई कानूनी बिन्दु निहित होने पर दो सदस्य से अधिक सदस्यों वाली पीठ (वृहद्‌पीठ) को निर्णय हेतु प्रकरण संदर्भित किया जाता है।

वर्ष २०१२-१३ के दौरान दिसम्बर, २०१२ तक प्रकरणों के निस्तारण की माहवार प्रगति निम्नानुसार रही :- १.१.२०१२ को शेष प्रकरण

डी.बी. एस.बी. कुल प्रकरण
२१५८ ५३२६ ७४८४

वर्ष २०१२ माह दायर वाद निस्तारित वाद शेष योग
डी बी एस बी डी बी एस बी डी बी एस बी
ठ थ् २१५८ ५३२६ ७४८४
जनवरी ९३ १९६ ७५ २३७ २१७६ ५२८५ ७४६१
फरवरी १०० ११६ २६ २४४ २२५० ५१५७ ७४०७
मार्च ८४ २१० ७४ १७७ २२६० ५१९० ७४५०
अप्रेल ७४ १४९ ५३ २२७ २२८१ ५११२ ७३९३
मई ७४ १७५ ५० २३१ २३०५ ५०५६ ७३६१
जून ११८ १११ ७३ २०५ २३५० ४९६२ ७३१२
जुलाई १०३ १४० ८८ २०४ २३६५ ४८९८ ७२६३
अगस्त १०४ १५९ ८१ २०६ २३८८ ४८५१ ७२३९
सितम्बर ९१ १३८ ८५ १६८ २३९४ ४८२१ ७२१५
अक्टूबर ९५ १२६ ६५ १६० २४२४ ४७८७ ७२११
नवम्बर ९१ १३३ ८५ १६५ २४३० ४७५५ ७१८५
दिसम्बर १०३ १४८ ९७ १५१ २४३६ ४७५२ ७१८८

अजमेर मुखयालय पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु प्रत्येक कार्य दिवस में चार एस.बी. द्वारा सुनवायी की जा रही है तथा माह के द्वितीय व चतुर्थ सप्ताह के प्रथम चार दिवसों में खण्डपीठ द्वारा सुनवायी की जा रही है।

अजमेर मुखयालय के अलावा राजस्थान कर बोर्ड की एकलपीठ एवं खण्डपीठ कैम्प जयपुर में प्रत्येक माह के प्रथम, तृतीय एवं पंचम्‌ सप्ताह में योजना भवन में आयोजित की जाती है। जिसमें तृतीय एवं पंचम्‌ सप्ताह में प्रथम तीन दिवसों में खण्डपीठ द्वारा लम्बित प्रकरणों की सुनवायी की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रथम सप्ताह के सभी कार्य दिवसों में तथा तृतीय सप्ताह एवं पंचम्‌ सप्ताह के प्रथम तीन दिवसों के अतिरिक्त शेष कार्य दिवसों में एकलपीठ द्वारा कैम्प जयपुर में लम्बित निगरानी एवं अपील प्रकरणों की सुनवायी की जा रही हैं। कैम्प जयपुर में गठित खण्डपीठ व एकलपीठ में मुखयतः जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर, करौली, सीकर, झुन्झुंनूं, दौसा, एवं चूरू जिले के प्रकरणों की सुनवायी की जाती है। प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण एवं वादकारों की सुविधा हेतु राजस्थान कर बोर्ड की एकलपीठ द्वारा जोधपुर/उदयपुर में भी त्रैमासिक रूप से प्रकरणों की सुनवायी की जा रही है।

राजस्थान कर बोर्ड में पदस्थापित अधिकारियों के कार्यालय/निवास के फोन नम्बर निम्नानुसार है

क्रमांक नाम पद मोबाईल कार्यालय निवास
श्री प्रेमसिंह मेहरा अध्यक्ष ९८२९०७०९७० ०१४५-२६२७९०३ (अजमेर)
०१४१-२२२९१४२ (जयपुर)
०१४१-२२२८७९० (जयपुर)
०१४१-२७०९९७०
श्री पी.के.शास्त्री सदस्य ९४६०१७७२५३ ०१४५-२६२७२९६ -
श्री एच.एल.पाण्डे सदस्य ९६१००९९००० ०१४५-२६२२९८१ ०१४५-२४२९७४०
श्री पी.आर.रतनू सदस्य ९८२९८५०५१२ ०१४५-२६२७७०३ -
श्री जे.आर.लोहिया सदस्य ९४१४०४७८५१ ०१४५-२६२४६५७ -
श्री सुनील शर्मा सदस्य ९४१४०२६९८३ ०१४५-२६३०६८१ -
श्री एम.एल.विजय रजिस्ट्रार ९३१४६८६१२५ ०१४५-२६२७८०३ -

सूचना के अधिकार के अंतर्गत :

: लोक सूचना अधिकारी:

श्री एम.एल.विजय, रजिस्ट्रार

Website : www.rajtaxboard.gov.in

Email : rajtaxboard@yahoo.co.in

0145- 2627803 (Phone & Fax)

9314686125 (Mo.)

निवास : द्वारा श्री सुनील टेलर

१२, अनुपम नगर, भोपों का बाडा, अजमेर

: विभागीय अपीलेट आर्थोरटी:

श्री प्रेमसिंह मेहरा, अध्यक्ष

Website : www.rajtaxboard.gov.in

Email : rajtaxboard@yahoo.co.in

0145- 2627903 (Phone)

9829070970 (Mo.)


मुखय सर्तकता अधिकारी :

श्री एम.एल.विजय, रजिस्ट्रार
Website : www.rajtaxboard.gov.in
Email : rajtaxboard@yahoo.co.in
0145- 2627803 (Phone & Fax) 9314686125 (Mo.)
निवास : द्वारा श्री सुनील टेलर, १२, अनुपम नगर, भोपों का बाडा, अजमेर

X
મુખ્ય લિંક પર જાઓ